होली रंगो का फेस्टिवल है और यह एक ऐसा फेस्टिवल है जिसे अब भारत में ही नहीं कई ऐसे देश है जहाँ होली के फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया जाता है। लोग इस दिन एक दूसरे को रंग लगाते है गले मिलते है। मिठाईया खिलाते है। और इस खास दिन को अच्छे से सेलेब्रेट करने के लिए महिलायें पहले से तैयारियां शुरू कर देती है। घर को सजाना, गेस्ट की लिस्ट बनाना, मिठाईया बनाना, और ऐसे बहुत सारे काम होते है, जिसके कारण महिलायें व्यस्त हो जाती है और वे अपनी तैयारियां नहीं कर पाती।
अगर आप भी अपने ड्रेस हेयर स्टाइल डिसाइड नहीं कर पाई है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ऑउटफिट्स लेकर आये है जिनसे आपको भी बहुत हेल्प होगी। और आप भी अपनी घर की तैयारियों के साथ- साथ अपनी भी तैयारियां कर सकेंगी। यदि आप होली के दिन नई ड्रेस पहनना चाहती है तो आप ऑनलाइन भी अपनी पसंदीद ड्रेस मंगवा सकती है।
सलवार सूट
वाइट कलर की सलवार सूट जिसके साथ आप कलरफुल दुपट्टा कैर्री कर सकती है जो की महिलाओ को होली में पहनने के लिए बहुत ही पर्फेक्ट ड्रेस होती है। इसमें आप आसानी से कलर खेल भी सकते है। और सफ़ेद कलर के सूट में सारे कलर उभर कर सामने भी आते है। जो की होली वाले दिन बहुत ही खूबसूरत लगती है।
अगर आप चाहे तो वाइट कलर के पैजामा के साथ कोई कलर फूल कुर्ती भी वियर कर सकती है। सूट के साथ डिज़ाइनर चुड़िया, हैवी ईयररिंग भी पहन सकती है। जिससे आपका लुक और भी बेहतरीन लगेगा।

स्टाइलिश वन पीस
यदि आप चाहे तो स्लीवलेस स्टाइलिश वन पीस भी पहन सकती है। उसके साथ में कोई श्रग या कोई कलरफुल जैकेट भी पहन सकती है। स्कार्फ भी आसानी से कैर्री कर सकती है। अगर आप होली के लिए कुछ ऑनलाइन ड्रेस भी खरीदना चाहती है तो ऐमज़ॉन पे आपको काम बजट में मिल जायगी।

जीन्स-टीशर्ट
होली के दिन आप जीन्स और टीशर्ट भी एक अच्छा ऑप्शन होता है। वाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जीन्स वियर कर सकती है।आहार आप चाहे तो इसे आप अपने पार्टनर के साथ मैचिंग कर के भी पहन सकती है। इसके साथ आप कुछ डिफरेंट हेयर स्टाइल, या बालो को खुला या फिर पोनीटेल भी कर सकती है। जो की एक परफेक्ट लुक देती है।
यदि आप होली वाले दिन चाहती है सारे फॅमिली एक तरह के ड्रेस पहने तो ये टीशर्ट भी अच्छा ऑप्शन है। जिसे आप जीन्स के साथ भी पहन सकती है। ये ड्रेस कोड होली के दिन काफी अच्छा लगेगा।

साड़ी
यदि आप होली के फेस्टिवल में ट्रेडशनल लुक चाहती है तो वाइट कलर की सिफॉन या फिर जरी वाली साड़ी पहन सकती है। साड़ी को मैच करते हुए आप हैवी इयररिंग पहन सकती है जिससे आप होली वाले दिन खूबसूरत लगेंगी।

प्लाज़ो सेट विथ चिकनकारी कुर्ती
प्लाज़्ज़ो के साथ आप कोई चिकन करि वर्क वाली कुर्ती या कॉटन की कुर्ती पहन सकती है। उसके साथ चुनरी प्रिंट दुप्पटा या वाइट दुप्पट्टा ले सकती है। ये भी आपको होली वाले दिन बेहतरीन लुक देगा।

होली को और एन्जॉयमेंट बनाने के लिए आप कुछ नए आईडिया अपना सकती है।
जैसे- आप अपने फ्रंड या रिस्तेदारो के साथ एक ग्रुप ड्रेस कोड डिसाइड कर सकती है इसके साथ-साथ आप होली के सॉन्ग पे ग्रुप डांस तैयार कर सकती है। कोई गेम भी कर सकती है जो आपकी होली को और भी बेहतरीन बनाएगी।
होली वाले दिन आप एक ही रंग के साड़ी पहन सकती है। जैसे- येलो साड़ी के साथ रेड ब्लाउज, या सफ़ेद साड़ी के साथ Multicolor ब्लाउज ऐसे बहुत से कॉम्बिनेशन वाले ड्रेस आप होली के लिए तैयार कर सकती है। जिसमे आप सभी होली के रंग-बिरंगे कलर्स के साथ और भी खूबसुरत लगेंगी। इसके साथ आप फ्लावर वाले ज्वेलरी या आर्टिफिसियल ज्वेलरी भी पहन सकती है।
