टमाटर से अपने चेहरे के दाग-धब्बो को दूर करे

टमाटर किसी भी रसोई की एक खास सामग्री होता है। टमाटर का उपयोग हम सब्जी, सलाद, और बहुत सारी चीजों में करते है। इसी तरह हम टमाटर का उपयोग चेहरे के दाग-धब्बो, टेंनिंग कील-मुहसो को ठीक करने के लिए कर सकते है। यह फेस के खुले हुए पोर्स को भी टाइट करता है और हमे ब्लैकहेड और व्हाइटहेड्स जैसे-समस्या से भी छुटकारा  दिलाता है। टमाटर विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो हमारे शरीर, चेहरे के लिए भी बहुत उपयोगी है।

चेहरे पर टमाटर लगाने के फायदे

दाग धब्बों के लिए

हमारे चेहरे पर धूल, मिटटी, प्रदूषण के कारण गंदगी की एक लेयर जम जाती है। जिससे दाग धब्बे, मुँहासे, दाने होने  लगते है। टमाटर में विटामिन, कैरोटीन एंटी-इंफ्लेमेटरी यौगिक होते हैं, जो की हमारी स्किन को स्वस्थ बनाने में मदद करते है। ये स्किन को अंदर से हीलिंग करने का काम करते है और इसके बायोएक्टिव गुण के कारण दाग धब्बे धीरे-धीरे ठीक होने लगते है और स्किन पहले से अच्छा होने लगता है। इसके लिए आप टमाटर को काटकर उसे अपने फेस पर स्क्रब करे फिर कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो ले।

सनबर्न के लिए उपयोगी  है

सनबर्न से महिलाये बहुत परेशान होती है। इससे बचने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है, अलग-अलग क्रीम लगाया जाता है। सनबर्न के कारण त्वचा में रेडनेस, खुजली, चकते होने लगते है, कभी-कभी स्किन में काले धब्बे हो जाते है। इसके लिए हम टमाटर का उपयोग कर सकते है, जो की बहुत ही आसानी से हमारे रसोई में उपलब्ध होता है। टमाटर में ल्य्कोपेने होता जो की हमे सूर्य की किरणों से बचाता है इसके प्रयोग से, स्किन को सूर्य की किरणों से बचाया जा सकता है |

पिम्पल्स को ठीक करता है

पिम्पल्स आमतौर पर गन्दगी, बैक्टीरिया से होते है, जो की हमारे स्किन के रोम छिद्र में जम जाते है। फिर दाग-धब्बे, दाने होने लगते है। इससे बचने के लिए टमाटर का प्रयोग कर सकते है। टमाटर में  विटामिन और इसके अम्लीय गुण के कारण ये हमारे स्किन के PH लेवल को बनाये रखता है, जो की हमारे त्वचा की अंदर से सफाई करता है और पिम्पल्स, दाने  होने से रोकता है।

ड्राई स्किन के लिए उपयोगी

कुछ लोगो की स्किन ड्राई होती है, तो उनके लिए भी टमाटर बहुत उपयोगी है। एक टमाटर को कद्दूकस कीजिये उसमे 3-4 बूंद बादाम तेल या फिर आप चाहे तो दही भी डाल सकते है। इसके आलवा आप थोड़ा बेसन या मसूर दाल का पेस्ट डालकर फेस पैक बना ले और 10-15 मिनट के लिए फेस पे लगाए, फिर ठन्डे पानी से धो ले। इसे आप सप्ताह में 2 से 3 बार प्रयोग में ला सकते है। थोड़े दिन में आपको फर्क नज़र आएगा। ये आपके पिम्पल्स को रोकने में भी मदद करेगा।

तैलीय त्वचा के लिए मददगार

अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो आपके फेस के लिए टमाटर बहुत ही फायदेमंद होगा। ये स्किन की अंदर तक सफाई करता है। अगर आप तैलीय त्वचा से बहुत परेशान है, तो टमाटर का प्रयोग कर सकते है। यह तैलीय त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होता है।

चेहरे की झुर्रियों ठीक होती है

ख़राब लाइफस्टाइल के कारण हमारे चेहरे की झुर्रियों और एजिंग की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके लिए लोग कई  क्रीम का प्रयोग करते है। ऐसे में हम टमाटर का प्रयोग कर सकते है जो की चेहरे की एजिंग और झुर्रियां, दाग-धब्बे, काले-घेरे को कम करता है। टमाटर में विटामिन-बी और एंटी-एंजिग के गुण होते है, जो की त्वचा की ख़ूबसूरती बढ़ाने में मदद करते है।

चेहरे की व्हाइटनिंग में उपयोगी

टमाटर स्किन की व्हाइटनिंग के लिए भी काफी मददगार होता है। ये स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है, जिससे आपके स्किन की चमक बढ़ जाती है। इसे बहुत तरीको से प्रयोग में लाया जा सकता है। टमाटर का फेस पैक बनाकर भी हम उपयोग कर सकते है। टमाटर को कद्दूकश करे, फिर उसमे 1 चम्मच मधुरस मिलाकर फेस पैक तैयार करे,10-15 मिनट के लिए फेस पर लगाए फिर धो ले।

ध्यान रखे, अगर आपके स्किन पे टमाटर लगाने से जलन हो रही हो तो इसका इस्तेमाल न करे। इससे पहले आप इसका पैच टेस्ट करे फिर अपने फेस पर इस्तेमाल करे।

Leave a Comment